शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 22 जनवरी यानी बुधवार को इंटरैक्टिव सत्र पुणे में आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद औद्योगिक विकास और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पुणे में ‘मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर’ पर आयोजित इंटरेक्टिव सत्र में निवेशकों और उद्योगपतियों से सीधा संवाद करेंगे।  यह सत्र न केवल मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों को प्रदर्शित करेगा, औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की निरंतरता को भी दर्शाएगा।

READ MOER: 22 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग चंदन और रजत मुकुट से दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का मकसद राज्य को उद्योगों के लिए एक अनुकूल स्थान दिलाना है। मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर और कोयंबटूर में मिली सफलता के बाद पुणे का यह सत्र निवेशकों के लिए एक और सुनहरा अवसर है। पुणे का यह सत्र उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जो राज्य को निवेश के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” की तैयारियों का हिस्सा है। 

आमजन के लिए 25 से 27 जनवरी तक खुला रहेगा राजभवन

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर तीन दिनों के लिए राजभवन, आमजन के लिए खोला जा रहा है।राजभवन में संविधान की थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ओपन थिएटर के माध्यम से अमर शहीदों की गौरव गाथा सहित विकास की झलक दिखाने वाली लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। 25 और 27 जनवरी दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक लोग जा सकेंगे। 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोग राजभवन जा सकेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m