शब्बीर अहमद, भोपाल। MP MORNING NEWS: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सीहोर और खरगोन दौरे पर रहेंगे। जहां करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय रविशंकर शुक्ल की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12 बजे भोपाल से सीहोर पहुंचेंगे। सीएम आज सीहोर में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन करेंगे। यहां 1400 करोड़ से अधिक का औद्योगिक निवेश होगा, जिससे 1165 नौकरियां मिलेंगी। साथ ही 6 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी वितरित करेंगे। बड़ियाखेड़ी में एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज स्थापित होगी।
अभ्युदय विश्वविद्यालय का करेंगे शुभारंभ
दोपहर 3:05 मिनट पर मुख्यमंत्री खरगोन पहुंचेंगे। जहां वह अभ्युदय विश्वविद्यालय का शुभारंभ करेंगे। जहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जनजातीय युवा जनों के साथ युवा संवाद भी करेंगे। वहीं हरित पर्व में विश्वविद्यालय कैंपस में पौधारोपण करेंगे।
बारिश से राहत
मध्यप्रदेश में आज भारी बारिश से राहत रहेगी। कई दिनों बाद आज किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि, 3 अगस्त से भारी बारिश का दौर फिर शुरू होगा। प्रदेश के 6 जिलों में हुई हल्की बारिश होगी। कुछ जिलों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में वृद्धि हुई है। प्रदेश में अब तक औसत 28 इंच बारिश हो चुकी है।
एमपी के पहले सीएम रविशंकर शुक्ल की जन्म जयंती
दिवंगत मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की जयंती विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मनेगी। आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पं. रविशंकर शुक्ल की जन्म जयंती मनाई जाएगी। सुबह 10.30 बजे सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि कार्यक्रम मनाया जाएगा। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे। स्व. पं.रविशंकर शुक्ल के पौत्र पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल भी मौजूद रहेंगे।
कल लॉन्च होगा आयुष्मान का चैटबॉट
आयुष्मान योजना में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। कल आयुष्मान का चैटबॉट लॉन्च होगा। मोबाइल पर इलाज का पूरा रिकॉर्ड मिलेगा। आपके आसपास अस्पताल का रास्ता भी बताएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें