शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को मुरैना जिले के दौरे में रहेंगे. सीएम सुबह 10.30 बजे दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर हेलीपेड से मुरैना पहुंचेंगे और बड़ागांव नावली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. 12.50 से 3 बजे तक सीएम हाउस में समय आरक्षित होगा.
इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव 3.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से जल गंगा संवर्धन अभियान की बैठक लेंगे और अधिकारियों कोअहम दिशा निर्देश देंगे. इस बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके बाद सीएम 4 से 5 बजे तक वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधानित ऐसे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों, जो आगामी दिनों में प्रस्तावित है. उन आयोजन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे.
जीतू पटवारी और हरीश चौधरी का सागर का दौरा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज सागर का दौरा करेंगे. जहां वे जिले के संगठन के साथ विधानसभा वार बैठक करेंगे. इस बैठक में सागर जिले की विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही कल भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक बड़ी बैठक रखी गई है. जिसमें गुजरात अधिवेशन में लिए गए फैसलों पर अमल किया जाएगा.
इसके अलावा कल शाम को इंदौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ एक संगठनात्मक बैठक भी आयोजित की जाएगी. यह ध्यान देने योग्य है कि प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ पिछले दो महीने में प्रदेश के विभिन्न संभागों का दौरा कर चुके हैं. जिससे संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें