शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Morning News: गांधी सागर अभ्यारण में चीता प्रोजेक्ट का विस्तार होगा. कूनो नेशनल पार्क के बाद अब गांधी सागर आभ्यारण में चीते छोड़े जाएंगे. दो इंडिया में जन्मे चीतों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रिलीज करेंगे. यह कदम वन्य जीव संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. इसके तहत गांधी सागर प्रदेश का दूसरा स्थान बनेगा. जहां चीतों की बसाहट होगी.
नीमच और मंदसौर के क्षेत्र में फैले इस अभ्यारण्य को पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो न केवल वन्य जीवन को संरक्षित करेगा. बल्कि पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा. चीतों का यह नया आशियाना वन्य जीवों की विविधता को बढ़ाने और संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.
सीएम राईज स्कूल भवन का करेंगे लोकार्पण- मुख्यमंत्री
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच जिले के जावद में सीएम राईज स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही दो नए उद्योगों का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद सीएम विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गांधी सागर आभ्यारण पहुंचेंगे और 2 चीतों को रिलीज करेंगे.
भोपाल में होगी कांग्रेस की बैठक
आज भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. जिससे पार्टी के कार्यों और योजनाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी.
इसके अलावा शाम को इंदौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ एक संगठनात्मक बैठक भी होनी है. जिसमें संगठन की स्थिति और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. पिछले दो महीनों में जीतू पटवारी और हरीश चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न संभागों का दौरा किया है. जिससे उनकी नियुक्तियों और प्रदेश की स्थिति का गहन अध्ययन किया जा सके. यह बैठक कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. जिससे पार्टी की इकाई को और मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें