राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP MORNING NEWS:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बैक टू बैक बैठकें करेंगे। साथ ही शादी समारोह समेत कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सागर के रजाखेडी बजरिया में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में बैक टू बैक बैठकें लेंगे।
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 11.30 बजे नीति आयोग की प्रस्तावित बैठक की तैयारी के संबंध में समीक्षा करेंगे। 1.30 बजे आगामी कार्य योजनाओं के संबंध में बैठक होगी। शाम 6 बजे वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8 बजे पटेल नगर में शादी समारोह में शामिल होंगे।
एमपी में पटवारियों को लेकर सरकार का सख्त
प्रदेश में पटवारियों को लेकर सरकार सख्त हो गई है। तबादलों के लिए अलग पॉलिसी बनाई गई है। पॉलिसी में सख्त प्रावधान किए गए हैं जिसमें राजस्व विभाग ने पटवारियों को होम टाउन में पदस्थ नहीं करने का कड़ा फैसला लिया है। पटवारियों के तबादलों में जिले में स्वीकृत पदों और आरक्षण नियमों का सख्ती से पालन जाएगा किया। लोकायुक्त में प्रकरण होने पर पटवारी का ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।
प्रदेश में मनाया जाएगा लोकमाता देवी अहिल्या बाई का त्रिशताब्दी समारोह
प्रदेश में 20 से 31 मई तक लोकमाता देवी अहिल्या बाई का त्रिशताब्दी समारोह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को इसके निर्देश दे दिए हैं। वीर भारत संग्रहालय और न्यास की महत्वूपर्ण भूमिका होगी। सीएम ने कहा है कि वीर भारत संग्रहालय को विश्वविद्यालयों, अकादमियों और विज्ञान से जुड़ी संस्थाओं से जोड़ा जाए। उज्जैन मूर्ति कला परम्परा के संरक्षण और विकास का केंद्र बनेगा। प्रदेश के प्रमुख मंदिर, समाज सेवा के कार्यों के लिए पहल करें।
सीएम की अपील- राष्ट्रहित सर्वोपरि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। सजग रहें, सतर्क रहें। सिविल डिफेंस प्रोटोकॉल्स का पालन करें। सभी को सिविल डिफेंस नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने सिचुएशन रूम से 5 जिलों में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल की समीक्षा की। इस दौरान सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिलों में सिविल डिफेंस की सारी तैयारियां पुख्ता करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें