शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए आज भाजपा की दूसरी सूची जारी हो सकती है। मध्यप्रदेश के भी पांच लोकसभा सीट पर नाम सामने आ सकते हैं। एमपी की पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की थी। धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट लोकसभा सीट पर नाम का ऐलान नहीं हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक संभावित नाम कुछ इस प्रकार है-
रानी जाटवा- उज्जैन
गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी- धार
शंकर लालवानी- इंदौर
मौसम बिसेन, वैभव पवार-बालाघाट
मोनिका बट्टी, नत्थन शाह- छिंदवाड़ा
13 मार्च महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
बीजेपी का बूथ विजय अभियान की होगी शुरुआत
आज से बीजेपी का बूथ विजय अभियान शुरू होगा। हर बूथ पर 370 + वोट बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। नेताओं और कार्यकर्ताओं को 10 दिन तक हर दिन 2 घंटे बूथ पर रहना होगा। बड़े नेताओं के साथ हर कार्यकर्ता बूथ पर जाएंगे। बीजेपी का यह बूथ विजय अभियान 23 मार्च तक चलेगा।
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 10 दिनों तक हर दिन 2 घंटे बूथ पर रहेंगे।
रायसेन दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
सीएम मोहन यादव आज प्रदेश की 3 यूनिवर्सिटी का लोकार्पण करेंगे। सागर में रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन होगा। सागर के रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय सहित खरगोन और गुना की स्टेट यूनिवर्सिटी का भी वर्चुअल लोकार्पण होगा।
आज सीएम मोहन यादव रायसेन, सागर, धार और इंदौर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। धार में PM सूरज पोर्टल का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली कई सौगात देंगे और लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
ढाई लाख की लूट का खुलासा: 6 आरोपी गिरफ्तार, 51 हजार नगद, 6 मोबाइल और गाड़ी जब्त
कार्यक्रम पर एक नजर-
- PM SURAJ पोर्टल का शुभारंभ, (प्रधानमंत्री मोदी वीसी के माध्यम से जुड़ेगें)
- कार्यक्रम में देशभर के लगभग 525 जिलों से सामाजिक रूप से लाभवंचित वर्गों के लाभार्थी वर्चुअली जुड़ेंगे।
- पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारंभ, एक राष्ट्रीय पोर्टल जिसका उद्देश्य वंचित वर्गों को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए समाधान प्रदान करना।
- एक लाख ऋणों की मंजूरी वंचित वर्गों (एससी, ओबीसी, सफाई कर्मचारी) को ऋण सहायता
- सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
- सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को पीपीई किट का वितरण कार्यक्रम (रिमोट बटन दबाकर शुभारंभ)
- प्रधानमंत्री मोदी की लाभार्थियों से बातचीत।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक