शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर, भिंड और ग्वालियर में चुनावी सभाएं करेंगे। सुबह 10:30 बजे सागर लोकसभा के बिना में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सागर लोकसभा के खुरई में जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 1:05 बजे भिंड के लहर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 3 बजे ग्वालियर के डबरा में जनसभा में शामिल होंगे। शाम 4 बजे ग्वालियर के भीतरवार में चुनावी सभा में शामिल होंगे। शाम 5:30 बजे सीएम ग्वालियर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

तीसरे चरण के पहले दिग्गज नेताओं का एमपी आना-जाना लगा हुआ है। कल बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता एमपी में चुनावी प्रचार करेंगे। सागर लोकसभा में जेपी नड्डा हुंकार भरेंगे। ग्वालियर चंबल में प्रियंका गांधी चुनावी माहौल बनाएंगी। मुरैना में कल प्रियंका गगांधी रोड शो करेंगी।

01 मई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश जी स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

आज से निर्वाचन आयोग का विशेष अभियान

तीसरे और चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग आज से ‘चलो बूथ की ओर’ अभियान शुरू करेगा। तीसरे चरण के सभी 20 हजार से ज्यादा बूथों पर यह अभियान चलाया जाएगा। 7 मई से चौथे चरण के सभी 18 हजार से ज्यादा बूथों पर भी यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान में बूथ स्तर पर खेल प्रतियोगिता, मानव श्रंखला, मेन टू मेन मार्किंग जैसे अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

कलेक्टर ने लगाई निजी स्कूलों की क्लास: ज्यादा फीस लेने वाले विद्यालयों से होगी वसूली, ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए निर्देश

आज से भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री फॉर्म

मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म (MP Board Supplementary Exam) 1 मई से भरे जाएंगे। 12वीं के सप्लीमेंट्री फॉर्म परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक भरे जाएंगे। 10वीं के फार्म भी विषयवार परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक भरे जा सकेंगे। एमपी बोर्ड ने इस बार बेस्ट फाइव योजना के तहत रिजल्ट घोषित किया है। छात्र-छात्राएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 1-20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 8 जून से शुरू होगी। वहीं हाई स्कूल पूरक परीक्षा 10 जून से शुरू होगी। एडमिट कार्ड 1 जून से ऑनलाइन मिलेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H