राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिंड, गुना एवं ग्वालियर लोकसभा में चुनावी प्रचार करेंगे। भिंड लोकसभा की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में सीएम मोहन जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम सुबह 11.10 बजे अटेर, दोपहर 12 बजे गोहद और दोपहर 12.55 बजे दतिया के भांडेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ग्वालियर लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में सीएम दोपहर 2.10 बजे पोहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम गुना लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में गुना में दोपहर 3.35 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7.30 बजे ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो भी करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे MP
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। योगी आदित्यनाथ आज अशोकनगर आएंगे, जहां वे सुबह 11 बजे गुना लोकसभा क्षेत्र के अशोकनगर जिले के सुभाषगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के दिग्गज आज MP में झोंकेंगे ताकत
लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह खण्डवा और खरगौन में आयोजित बैठकों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय राजगढ़ में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के दौरे पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुना लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजगढ़ लोकसभा के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वीडी शर्मा गुना में जनसभा को संबोधित करेंगे।
MP आएंगे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को गुना, राजगढ़, उज्जैन और इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। गहलोत कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। गहलोत शनिवार सुबह 7.15 बजे इंडिगो विमान द्वारा भोपाल आएंगे और पटवारी के साथ दोपहर 11.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से राजगढ़ रवाना होंगे।
MP में कल से मिलेगी गर्मी से निजात
मध्यप्रदेश में कल से मिलेगी गर्मी से निजात मिलने की संभावना है। प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
सिंगरौली, सीधी मउगंज, रीवा, सतना, भोपाल, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना में बारिश की आशंका जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के आसार है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक