मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अनुपपुर, रीवा, सतना, छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 11.40 बजे अनूपपुर की पुष्पराजगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम और रोड शो करेंगे। दोपहर 1 बजे रीवा की सिरमौर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे सतना की चित्रकूट में जनसभा करेंगे। वही शाम 4.20 बजे सीएम छतरपुर के महाराजपुर में स्थानीय कार्यक्रमों और रोड-शो में शामिल होंगे।

बीजेपी के बड़े दिग्गज नेता आज मिशन छिंदवाड़ा पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल आज छिंदवाड़ा आएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांढुरना और सौसर दोनों जगह जनसभा को संबोधित करेंगे।मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल भी छिंदवाड़ा आएंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दोनों नेता चुनावी रणनीतियों पर काम करेंगे।

13 अप्रैल महाकाल आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

भोपाल समेत 25 जिलों में अलर्ट

राजधानी भोपाल में मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला। राजधानी में गरज चमक के साथ देर रात से बारिश हो रही थी। मौसम विभाग में भोपाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था। आज भी भोपाल समेत 25 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजगढ़, विदिशा, सागर, सिंगरौली, टीकमगढ़, श्योपुरकलां, ग्वालियर, नीमच में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

‘सब बदल गए, हम नहीं बदलेंगे’, रोड शो के दौरान ग्रामीण की बात सुनकर हंस पड़े कमलनाथ, देखें Video

चैत्र नवरात्र का आज पांचवा दिन

चैत्र नवरात्र का आज पांचवा दिन है। पांचवे दिन मां के पांचवे स्वरूप माता स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जा रही है। प्रातः काल से ही देवी मंदिरों में माता के भक्त पहुंच रहे हैं। मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H