राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अयोध्या और दिल्ली दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से अयोध्या रवाना होंगे। अयोध्या पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.40 बजे श्री मणिरामदास छावनी वासुदेव घाट पहुंच कर पूज्य गुरुदेव श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज के 86वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे अयोध्या से दिल्ली पहुंचेंगे। 

गहरी नींद में सोया था परिवार… अचानक लगी आग, दम घुटने से पिता समेत 2 बेटियों की मौत, SDERF ने दीवार तोड़कर निकाला शव

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेश में तैयारी

कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है जिसे लेकर मध्य प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी है गई। कल सुबह 6 बजे लाल परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधन करेंगे। 

Mahakal Aarti 20 June: त्रिशूल और चंद्र अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे कीजिए बाबा के दर्शन

अमरवाड़ा में दम दिखाएंगी कांग्रेस

अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने के बाद कांग्रेस आज अमरवाड़ा में दम दिखाएगी। कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन में प्रदेश के दिग्गज नेता जुटेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी नामांकन में शामिल होंगे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, संजय शर्मा भी शामिल होंगे। 

मोहन सरकार का एक और बड़ा एक्शन: सोम ग्रुप पर कार्रवाई के बाद श्रम विभाग के अपर सचिव को हटाया, आदेश जारी…

भोजशाला का 91वें दिन का सर्वे शुरू

आज भोजशाला सर्वे का 91वां दिन है। ASI की टीम सर्वे के लिए पहुंच गई है। आज 7 ASI के अधिकारी सर्वे के लिए मौजूद हैं। 38 मजदूर भोजशाला में पहुंचे हैं। शाम 5 बजे तक यह सर्वे चलेगा। हिंदू याचिकाकर्ता मुस्लिम याचिकाकर्ता की मौजूदगी में सर्वे हो रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। 

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी शख्स के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध है। अभी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी ट्रेंच में मिट्टी भरने के काम एवं उत्तरी पूर्व भाग में मिट्टी हटाने का काम जारी हे।पुराने निकले अवशेषों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हो रही है। साथ ही डॉक्यूमेंटेशन किया जा रहा है। 4 जुलाई  तक ASI को अपनी रिपोर्ट उच्च न्यायालय को सौंपना हे।

सिटी बस की हड़ताल जारी

राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिटी बसों की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लो फ्लोर बस में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार को ड्राइवर और कंडक्टर की बुलाई बैठक में न तो अधिकारी उन्हें मना सके और न ही वे झुके। अब भी 6 रूट पर 149 बसों का संचालन नहीं होगा। शहर में कुल 368 में से सिर्फ 219 बसों का ही संचालन हो रहा है। बैठक में ऑपरेटर की ओर से दो महीने का पीएफ आदि जल्द जमा करने की बात कही है। 14 महीने का पूरा पीएफ और ईएसआईसी का पैसा खातों में जमा करने की बात पर बस कंडक्टर और ड्राइवर अड़े रहे। 

राजधानी के 30 इलाकों में नहीं होगी बिजली सप्लाईराजधानी भोपाल के 30 इलाकों में आज बिजली सप्लाई नहीं होगी। 4 घंटे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा जिसकी वजह से कई इलाकों में इसका असर पड़ेगा। 
इन इलाकों में पड़ेगा असर

आज सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक फाइन एवेन्यू फेस-2 एवं 3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, ललिता नगर, अंकित परिसर, श्रीराम कॉलोनी, स्नेहा नगर, मोहिनी दीप, गायत्री विहार-3 एवं आसपास के इलाके।

सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक रुद्राक्ष पार्क, रोहित नगर, आकृति इन्क्लेव एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक महेंद्रा ग्रीन वुड एवं आसपास ।

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक निजाम उद्दीन कॉलोनी, इतवारा रोड, छावनी, मंगलवारा, आजाद मार्केट, सागर ई-स्टेट, सुखसागर कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।

सुबह 10 से 11 बजे तक 1250 क्वार्टर, ऊर्जा भवन, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली एवं आसपास के क्षेत्र। 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए मध्यप्रदेश शासन ने आवेदन मंगाए हैं। 6 केटेगरी में सीएम उत्कृष्टता पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार में उन्हें एक लाख रुपए की धन राशि दी जाएगी। इसके लिए 30 अगस्त तक आवेदन मंगवाए गए हैं।

23 जून से शुरु होगा पल्स पोलियो अभियान

23 जून से पल्स पोलियो अभियान शुरु होगा। भोपाल जिले में लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर दवा पिलाने का विशेष जोर रहेगा। तीन हजार से अधिक बूथ बनाए गए हैं। बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम बनाई गई है। 

राजधानी भोपाल में 2 दिन नहीं होगी वाटर सप्लाई

राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 2 दिन वाटर सप्लाई बाधित रहेगी। छोटी मस्जिद के पास वाली गलियों में, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरूबक्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंग्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर एवं आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा।

इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लॉज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहीन कॉलोनी, सुंदर नगर, मस्जिद एहल-ए-हदीस, बावना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अय्यूब कॉलोनी, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल क्षेत्र, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेगराइज्ड मार्केट, इसाई गंज, दुलीचंद का बाग के लोगों को भी पानी के लिए तरसना पड़ेगा।

राधा-कृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ति साहब, इंद्रानगर चौकी, सलूजा हॉस्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड क्षेत्र, कांग्रेस नगर क्षेत्र, पुतली घर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, टीला जमालपुरा, नीलम कॉलोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास के क्षेत्र, कुम्हारपुरा, बड़वाली मस्जिद, आजाद नगर।

राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लॉटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, एमपी नगर फेस-1, ई-2, ई-4 एवं ई-5 अरेरा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m