शब्बीर अहमद, भोपाल। नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त रुख अपना लिया है। सीएम की सख्ती के बाद अब नर्सिंग कॉलेज की मान्यता और एडमिशन में कई बदलाव होंगे। सीएम ने कहा कि नर्सिंग संस्थाओं को अब मान्यता राष्ट्रीय आयोग देगा। साथ ही केंद्र के नर्सिंग एक्ट के अनुसार आयोग गठित होगा। घोटाले वाले समय के नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार और सचिव पर कार्यवाही भी की जाएगी। 2020 से 2021 के बीच के अधिकारियों पर  कार्यवाही हो सकती है। अनियमितता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

आज UP दौरे पर रहेंगे CM मोहन 

लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सीएम आज उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रचार करेंगे।मुख्यमंत्री आज शाम 4.50 बजे वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.50 बजे मालवीय रमन गांव के मथगरवां घाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7.30 बजे काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर शाम 7.40 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर और रात्रि 8.15 बजे गोवर्धन धाम मंदिर घाट पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि 8.50 बजे वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे। 

कानून व्यवस्था पर सीएम के निर्देश के बाद सक्रिय पुलिस और प्रशासन

कानून व्यवस्था पर सीएम के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर  हटवाए गए हैं। इसी कड़ी में भोपाल में 96 नियम विरुद्ध लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया। जोन-01 में 24, जोन-02 में 20, जोन-03 में 22 और जोन-04 में 30 लाउडस्पीकर समेत आज कुल 96 लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई। प्रदेश में अनुमति प्राप्त स्थलों में सीमित स्पीकर के अलावा लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही तेज हो गई है। 

भट्टी की तरह तपा एमपी, डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल

नौतपा की शुरुआत होते ही मध्य प्रदेश भट्टी की तरह तपने लगा है। आज नौतपा का दूसरा दिन है। गर्म हवाओं से आम जनता परेशान हो गई है। राज्य के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। श्योपुरकलां, उज्जैन, मुरैना, आगर मालवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि प्रदेश का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। 

प्रचंड गर्मी से तबीयत खराब होने के मामलों में बढ़ोत्तरी हो गई है। इस वजह से डॉक्टरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। तेज गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। यही वजह है कि डॉक्टरों को छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। अब डॉक्टर बिना पूर्व अनुमति के छुट्टी नहीं ले पाएंगे। सीएमएचओ ने अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि गर्मी बढ़ने से वायरल फीवर, लू और अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। 

किस जिले में कितना तापमान

इंदौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया अशोकनगर, सागर, गुना, शिवपुरी समेत 20 जिलों के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट भी

खरगोन 45.5, खंडवा 45.5,रतलाम 45 डिग्री, शिवपुरी 44, गुना 43.5,उज्जैन 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया

टीकमगढ़ 44, सागर 43 डिग्री, खजुराहो 43.4,दमोह 43.6,भोपाल 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H