अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज आज धार जिले के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर दो बजे धार जिले के कुक्षी पहुंचेंगे। कुक्षी में सीएम पेसा कानून की खूबियां बतायेंगे। पेसा अधिनियम को लेकर जनजातीय वर्ग को जागरूक करेंगे। यही से आदिवासी गौरव यात्रा का भी शुभारंभ होगा। सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हो और भी सौगात देंगे। शाम 4.40 बजे धार से रवाना होंगे और शाम 6 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
संडे की छुट्टी पर बिजली कट की परेशानी
राजधानी के कई इलाकों में आज पॉवर कट रहेगा। कई जगह 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जनता से जुड़े कई काम प्रभावित हो सकते हैं। सारे जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
इन इलाकों पर रहेगा असर
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खजूरीगांव, पलक विहार, जरणेश्वर कॉम्पलेक्स, रोटरी क्लब, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, करबला, लालघाटी रोड, रूपनगर, इंडस्ट्रियल एरिया, देवी गेट, डीके हनी होम्स एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस होगा।
भोपाल में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। 22-23 नवंबर को पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम नर्मदा लाइन में शिफ्टिंग करेगा। मेट्रो रेल डिपो के निर्माण में बाधक नर्मदा मुख्य पाइप लाइन में काम होगा। इससे राजधानी के 50 से अधिक इलाके प्रभावित रहेंगे।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
वेटनरी, बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाभ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर में पानी सप्लाई नहीं होगा। इसी तरह बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावतखुर्द, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर,
ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर जे-सेक्टर, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी आदि इलाकों में पानी नहीं मिलेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक