अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी मौजूद रहेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित होना है। प्रवासी भारतीय दिवस का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। सीएम शिवराज 6 बजे इंदौर पहुंचेंगे। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में समीक्षा बैठक करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। उज्जैन में आज से अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन शुरू होने जा रहा है।उज्जैन में देश का पहला जल स्तंभ स्थापित होगा।अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार सुजलाम का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आरएसएस के कार्यवाहक सुरेश जोशी, कनेरी मठ के मठाधिपति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम दोपहर 3 बजे उज्जैन पहुंचेंगे।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की कामबंद हड़ताल जारी है। पिछले 12 दिनों स्व हड़ताल पर प्रदेश के 32 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण और निकाले गए कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर है। मांगे पूरी न होने तक हडताल पर डटे रहने की चेतावनी दी है। कर्मियों की हड़ताल में आज कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत अन्य नेता शामिल होंगे। बीते 12 दिन से प्रदेश के 32 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

Corona

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए जरुरी खबर है। उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए स्कूलों के चयन की आज आखिरी तारीख है। सिर्फ आज तक शाला का चयन कर सकेंगे अभ्यर्थी। आज शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा। अभ्यर्थी को कम से कम 50 विकल्प या किसी विषय में 50 से कम रिक्तियों होने पर सभी रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा।

कोरोना से बचाव के लिए सरकार की मॉकड्रिल आज। कोरोना के नए नए वैरिएंट को लेकर लेकर सरकार अलर्ट है।अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन प्लांट, दवा समेत अन्य इंतजामों की जांच होगी।अस्पतालों में मौजूद व्यवस्थाओं को जांचने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus