अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। हितग्राही मूलक योजनाओं का हित लाभ और मुख्यमंत्री आवास अधिकार पत्र का वितरण करेंगे। विकास यात्रा के तहत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 11.35 पर खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लहिया गांव में पहुंचेंगे। अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की मंत्री मीना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।

Read More: कुबेरेश्वर धाम में हालात बेकाबू: एक महिला की मौत, रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने महाराष्ट्र से पहुंची थी श्रद्धालु
बीजेपी के दिग्गज नेता आज ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सीएम ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात देंगे। वे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 185 करोड़ 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना, कुलैथ में सीएम राइज स्कूल, तिघरा जलाशय में ग्राउंडिंग प्वाइंटिंग कार्य, महेश्वरा तालाब का सुदृढ़ीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।

Read More: कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू: भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, भोपाल-इंदौर हाईवे पर लगा लंबा जाम, तबीयत बिगड़ने से कई लोग पहुंचे अस्पताल

पेहसारी-ककेटो बांध से रायपुर बांध, गिरवाई बांध, वीरपुर बांध, मामा का बांध, हनुमान बांध तक सुदृढ़ीकरण- पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण के काम होंगे। तिगरा बांध पर सीएम शिवराज सिंह का कार्यक्रम आयोजित है। सीएम शाम 3.50 पर ग्वालियर पहुंचेंगे। कार्यक्रम की 4.10 पर शुरू होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर विधानसभा 4 करोड़ की लागत से जे सी मील स्कूल मैदान में स्पोर्ट् कम्पलेक्स का (खेल मैदान) निर्माण कार्य, 9 करोड़ की लागत से चार शहर के नाका से मल्लगड़ा चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। जेसी मील स्कूल के पीछे वाले ग्राउंड, विरला नगर में आयोजन होगा।

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर मंडराया खतरा

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर खतरा मंडराया है। प्रदेश के 8 हजार से भी ज़्यादा शासकीय डॉक्टर आज से हड़ताल पर रहेंगे। डीएसीपी नीति लागू करने, खाली डॉक्टरों की पदों पर नियुक्ति, प्रशासनिक अधिकारियों के चिकित्सा के क्षेत्र में दखल के विरोध के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग शामिल है। डॉक्टर ने विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कल दो घंटे के लिए कामबंद प्रदर्शन किया था। 10 दिवसीय यात्रा के बाद डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रह सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus