अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज आज मॉर्निंग क्लास की कड़ी में जिलेवार बैठक लेंगे। सुबह 10 बजे आगर मालवा जिले की बैठक लेंगे। वीसी के जरिए जिले के कलेक्टर एसपी सहित तमाम आला अधिकारी जुड़ेंगे। सीएम अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश देंगे।कानून व्यवस्था, नलजल योजना, PM आवास योजना समेत कई योजनाओं को लेकर रिपोर्ट लेंगे। पिछली कई बैठकों में सीएम के सख़्त तेवर देखने को मिले है। नशा मुक्ति अभियान की भी जानकारी लेंगे सीएम शिवराज।

सीएम हाउस में आज भी बड़ी बैठकों का दौर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। सर्वे रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री विधायकों से लगातार चर्चा कर रहे हैं। संगठन कामकाज के आधार को लेकर बैठक कर रहे हैं। विधायकों से ज़िले की रिपोर्ट ले रहे हैं। CM हाउस में दिन भर विधायकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा। सीएम मंत्री और विधायकों से ग्राउंड स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम शिवराज हर जिले की विधायकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं।

Read More: MP में मनरेगा में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: विधानसभा में गूंजा मुद्दा, अधिकारी कर रहे जांच की बात, कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, घोटाले का जिम्मेदार कौन

Read More: MP NEWS: शहडोल में मंत्री को भ्रामक जानकारी देने पर लापरवाह सहायक यंत्री निलंबित, उमरिया में पंचायत सचिव सस्पेंड

ग्वालियर गौरव दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की सरकार तैयारी कर रही है। सुबह 10:40 बजे कार्यक्रम को लेकर सीएम समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 6:45 पर सलकनपुर मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे। शाम 7:15 बजे पर चार जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री बहुत ही कार्ययोजना की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। 25,000 से भी ज़्यादा परिवारों को घर बनाने के लिए भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय करने का कार्यक्रम है।

एमपी में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। प्रदेश भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बीते 9 दिन से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की हड़ताल का आज 10 वां दिन है। नियमितीकरण और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल जारी है। हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत असर पड़ रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर फिलहाल कोई बातचीत नहीं हो रही है। स्वास्थ्य कर्मी अलग अलग तरीकों से विरोध जता रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus