अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज सुबह 10.30 बजे लाडली बहना योजना के संबंध में वीसी के माध्यम से बैठक लेंगे। सीएम 11.30 बजे स्मार्टसिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। सीएम शिवराज आज नीमच को बड़ी सौगात देंगे। सीएम दोपहर 1.30 नीमच पहुंचेगे और रोज़गार दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। नीमच मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और गांधी सागर जल प्रदाय क्रमांक 2 का भूमिजन करेंगे। मंडी परिसर डूंगलावदा का उद्धघाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। कार्यक्रम में सभी 52 जिलों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरित किया जाएगा। शाम 6 बजे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्व. डॉ. वेद प्रताप वैदिक की स्मृति कार्यक्रम में शामिल होंगे।
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली
सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। श्रीकृष्ण फ्रेंड कॉलोनी, अमलतास फेस-3 एवं आसपास के इलाके शामिल हैं। वहीं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बसंत विहार, नीरज नगर, राहुलनाथ नगर समेत कई इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। मेंटेनेंस वर्क के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
पंजीयन का आज अंतिम दिन
गेहूं उपार्जन पंजीयन पोर्टल में पंजीयन का आज अंतिम दिन है। प्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए पोर्टल दोबारा खुला था। सीएम शिवराज के ने पोर्टल को दोबारा खोलने के निर्देश दिये थे। सीएम से ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में किसानों ने गेंहू उपार्जन के पोर्टल को दोबारा खोलने मांग की थी। फरवरी में निर्धारित तिथियों पर जो भी किसान पंजीयन के लिए शेष रह गए थे, वो इस दौरान पंजीयन करवा सकते है।
लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज एक्टिव
लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ऐक्टिव मोड में है। फॉर्म भरना शुरू होने से पहले सीएम योजना की मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी कड़ी में आज लाडली बहना योजना फॉर्म भरने को लेकर बैठक लेंगे। कल से लाडली बहना के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम ई-केवाईसी, बैंक अकाउंट खोलने, आधार लिंक को लेकर अपडेट लेंगे। महिलाओं को ना हो परेशानी और योजना को सरलीकरण के साथ फॉलो करने के निर्देश देंगे। ज़्यादा से ज़्यादा महिलायें हो पात्र, बैंक संबंधित काम हो आसान, महिलाओं के लिए और भी सरल होंगे काम। शिवराज शाम 10.30 बजे सीएम हाउस में ही बैठक लेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक