शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज संविधान दिवस मनाया जाएगा। 75 वर्ष पूर्ण होने पर नगरीय निकाय और पंचायत में संविधान दिवस मनाया जाएगा। राजधानी में शाम 4 बजे शौर्य स्मारक से अम्बेडकर प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसका वापस शौर्य स्मारक पर ही समापन होगा। यात्रा में इस दौरान मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों युवा शामिल होंगे। मप्र सरकार विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग प्रतियोगिता भी करेगी।  वहीं युवाओं से पीएम नरेंद्र मोदी भी बात करेंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे का तीसरा दिन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे का आज तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री आज संविधान दिवस पर यूके में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे भारतीय संविधान की प्रति लेकर जाएंगे और संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी करेंगे। सीएम मोहन इंटरैक्टिव सेशन में मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। सत्र के बाद मुख्यमंत्री आमंत्रित अतिथि उद्योगपतियों के लिए दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। इसके बाद समानांतर सेक्टोरल राउंडटेबल मीटिंग में उद्योग प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। राउंडटेबल मीटिंग में मध्यप्रदेश में शिक्षा, ऑटोमोबाइल, खाद्य एवं पेय पदार्थों से संबंधित औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में कुछ उद्योग प्रतिनिधि वर्चुअली भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इसके बाद सीएम इंडिया हाउस में 26/11 स्मरणोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं इंडिया हाउस का भी भ्रमण करेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। 

राज्यपाल की उपस्थिति में आयोजित होगा राज्य-स्तरीय “संविधान दिवस” कार्यक्रम

राज्यपाल की उपस्थिति में राज्य-स्तरीय “संविधान दिवस” कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम समस्त शासकीय, सार्वजनिक, स्वशासी उपक्रमों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में भी होंगे। “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” अभियान के अन्तर्गत, उत्सवपूर्वक “संविधान दिवस” मनाया जाएगा। रवीन्द्र भवन भोपाल के हंसध्वनि सभागृह में सुबह 11 बजे राज्य-स्तरीय “संविधान दिवस” कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रदेश की विविध विभूतियों का स्मरण किया जाएगा। संविधान निर्माण सम्बंधी प्रदर्शनी लगाई जाएगी और संविधान संबंधी लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। 

कांग्रेस का आज संविधान बचाओ मशाल जुलूस

मध्य प्रदेश में कांग्रेस आज संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकालेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इस मशाल जुलूस में शामिल होंगे। शाजापुर में युवा कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकाला जा रहा है। शाजापुर में संविधान बचाओ मशाल जुलूस में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल होंगे। शाम 7 बजे शाजापुर में मशाल जुलूस निकाला जाए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m