शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में भोज यूनिवर्सिटी के तत्कालीन निदेशक प्रवीण जैन और रजिस्ट्रार सहित अन्य कर्मचारियों पर आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के तहत कार्रवाई की है। EOW के डीजी उपेंद्र जैन के अनुसार, यह मामला डॉ. हरि सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सुधाकर सिंह राजपूत की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया है कि प्रवीण जैन ने 2013 से 2014 के दौरान अपने निदेशक और रजिस्ट्रार के पद का दुरुपयोग करते हुए अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियम-विरुद्ध तरीके से स्थायी किया।
आरोप है कि प्रवीण जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान 66 कर्मचारियों को नियमित किया, जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, चपरासी, ड्राइवर, तकनीकी स्टाफ और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे पद शामिल हैं। यह नियुक्तियां बिना उचित प्रक्रिया और नियमों का पालन किए की गईं। EOW ने इस मामले में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज करेंगे बैक टू बैक बैठकें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में बैक-टू-बैक बैठकों और कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। ग्रामीण नल जल योजना से लेकर अमृत 2.0 परियोजनाओं के भूमिपूजन और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में उनकी मौजूदगी रहेगी।
सीएम सुबह 11 बजे वे ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं के संचालन और संधारण की नीति के प्रारूप पर प्रस्तुतीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे, जहां वे अमृत 2.0 परियोजनाओं के तहत 74 जल संरचनाओं के नवीनीकरण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही, वे युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे, जिससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम मोहन दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री 74 बंगले पहुंचेंगे, जहां वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। दोपहर 2:10 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां वे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें