अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के रहवासियों के लिए यह खबर जरूरी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज भोपाल दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में फेरबदल किया है। शहरवासियों को भीड़ और जाम से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी किया है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो।
सुबह नौ बजे के बाद शहर के इन जगहों पर जाने के लिए रास्ता बदलना पड़ेगा। सिटी तिराहे से कंट्रोल रूम तिराहे की ओर मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे। रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन पीएचक्यू तिराहा, भारत टॉकीज की ओर से चलेंगे।
टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, मेन रोड-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस, मैदा मिल होते हुए जाएंगी। गृहमंत्री के स्टेट हैंगर से लाल परेड ग्राउंड आने के आधा घंटे पहले गांधी नगर तिराहा से लालघाटी की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। स्टेट हैंगर से रवाना होने पर लालघाटी से वीआईपी रोड की ओर, मोती मस्जिद से पॉलिटेक्निक, डिपो चौराहा से स्काउट गाइड तिराहा के बीच आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक