भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) को लेकर बड़ा राजनीतिक घमासान खड़ा हो गया है। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए टारगेटेड डिलीशन करा रही है। यानी खास वर्गों और विपक्षी गढ़ों में हजारों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इसी विरोध में युवा कांग्रेस आज 27 नवंबर को चुनाव आयोग कार्यालय का विशाल घेराव करेगी। युवा कांग्रेस का दावा है कि प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता भोपाल में प्रदर्शन करेंगे, जिसमें एसआईआर की प्रक्रिया को अवैध, पक्षपातपूर्ण और लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
1 से 5 दिसंबर तक चलेगा एमपी विधानसभा का सत्र
विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक से पांच दिसंबर तक होगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पांच दिन के छोटे सत्र में चार बैठकें होंगी। इसमें अनुपूरक बजट समेत चार विधेयक लाए जा सकते हैं। जहां विधेयकों को लेकर विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं तो विधानसभा सचिवालय ने भी सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं पुलिस ने 5 किलोमीटर के अंदर धारा 163 लगाई है। यानी जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। इस दौरान 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से बड़ौदा (विधानसभा श्योपुर) जिला श्योपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.40 बजे बड़ौदा (विधानसभा श्योपुर) में राहत राशि वितरण और किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.40 बजे से मुरैना पहुंचेंगे। मुरैना में आयुर्वेदिक कॉलेज का भूमिपूजन, संयुक्त तहसील/एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण सहित अन्य लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे। शाम 4.25 बजे मुरैना से खजुराहो (जिला छतरपुर) के लिए रवाना होंगे। शाम 5.25 बजे खजुराहो (जिला छतरपुर) में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7.00 बजे भोपाल पहुंचेंगे। रात 8.00 बजे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। रात 8.30 बजे सीएम हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक लेंगे।
शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना का आज से शुभारंभ
हरदा जिले के विकास में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना का कार्य आज 27 नवंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस महत्वाकांक्षी परियोजना की स्वीकृति मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। परियोजना से लगभग 118 गाँवों के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को सिंचाई की स्थायी सुविधा मिलने से कृषि उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही फसलों का जोखिम भी कम होगा।
किसानों का कहना है 26890 हेक्टेयर ज़मीन जो पहले नहर से संचित नहीं थी, आउट कमान थी। उसका टेंडर कराकर 118 गांव को जोड़ा गया। 40,000 हज़ार हैकटेयर मतलब 1 लाख एकड़ कों पूर्ण सिंचित करने का कार्य यह परियोजना करेंगी। प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार है, केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है। इस डबल इंजन की सरकार के कारण शत-प्रतिशत सिंचित एवं सीधा लाभ मिलेगा। पूर्व कृषि मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश का यह पहला जिला है जो पूर्ण तरीके से सिंचित जिला बनेगा। समूचे हरदा जिले में इस परियोजना को विकास के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है। जहां पहले किसान बारिश पर निर्भर रहते थे, वहीं अब सिंचाई के स्थायी साधन मिलने से क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

