भोपाल/ग्वालियर। शक्ति की आराधना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया है। भोपाल,ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में जय माता दी के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया है। दुर्गा मंदिरों में भक्तों का ऐसा तांता लगा है मानो सारी दुनिया मां के चरणों में नतमस्तक हो। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ तो 150 वर्ष से अधिक प्राचीन मांढरे की माता मंदिर पर उमड़ी है। ग्वालियर शहर के बीचों-बीच कैंसर पहाड़ी पर बसे इस प्राचीन मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। लगभग 150 वर्ष पुराना यह मंदिर सिंधिया राजवंश की कुलदेवी मांढरे वाली माता का है। महाराजा जयाजीराव सिंधिया द्वारा स्थापित इस मंदिर में अष्टभुजा महिषासुर मर्दिनी रूपी मां काली की प्रतिमा विराजमान है, जिसकी विशेष पूजा नवरात्रि में की जाती है।

आज से पूरे प्रदेश में शुरू होगी वाहनों की विशेष चेकिंग

सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और मोटरयान अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। आज 22 सितंबर से पूरे प्रदेश में वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान अगले 2 सप्ताह तक चलेगा, और सभी जिलों में एक साथ सघन जांच होगी। खासतौर पर अग्निशमन यंत्र न लगे होने, वाहन में स्वास्थ्य किट न उपलब्ध होने और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह से लेकर शाम तक उनका शेड्यूल पैक है, जिसमें वर्चुअल कॉन्फ्रेंस, बैठकें और जीएसटी जागरूकता अभियान प्रमुख हैं। खासकर नवरात्रि के मौके पर चौक बाजार में जीएसटी रिफॉर्म के प्रचार-प्रसार में वे सीधे मैदान में उतरेंगे।

सीएम मोहन सुबह 10:15 बजे वे सीएम हाउस से ही वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, जहां राज्य स्तर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके ठीक 10:45 बजे वे विभिन्न चर्चाओं और मुलाकातों में व्यस्त रहेंगे, जिसमें सरकारी अधिकारियों और प्रतिनिधियों से बातचीत शामिल है। फिर 11:20 बजे वे सुशासन भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक राज्य के प्रशासनिक और विकास संबंधी मुद्दों पर केंद्रित होगी। दोपहर 3:00 बजे तक वे भोपाल के प्रसिद्ध चौक बाजार में रहेंगे, जहां नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के प्रचार के लिए व्यापारियों और ग्राहकों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे भवानी मंदिर, सोमवारा चौक से होगी। शाम को उनका कार्यक्रम दिल्ली शिफ्ट हो जाएगा। शाम 5:25 बजे वे भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे, जहां संभवतः केंद्रीय स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे। 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल का चंबल अंचल दौरा

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज चंबल अंचल के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इस दौरान वे शिक्षा, धार्मिक, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से शुरुआत होकर शाम को सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन पर फोकस रहेगा।

ग्वालियर में आज सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह समारोह शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा आयोजन है, जहां डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल छात्रों को प्रेरित करने वाले संबोधन देंगे, जो युवाओं के लिए मार्गदर्शक साबित होगा।

दोपहर 2 बजे वे सड़क मार्ग से मुरैना जिले के प्रसिद्ध करह धाम पहुंचेंगे, जहां पूजा-अर्चना करेंगे। यह धाम भक्तों का प्रमुख केंद्र है, और राज्यपाल की उपस्थिति से स्थानीय आस्था को बल मिलेगा। इसके ठीक बाद, दोपहर 2:40 बजे वे मुरैना के ग्राम धनेला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन ग्रामीण विकास और जनसंपर्क पर केंद्रित होगा, जहां राज्यपाल ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H