मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्‍य प्रदेश के झाबुआ से लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करेंगे वहीं जनजातीय सम्‍मेलन को संबोधित करने के साथ ही राज्‍य को सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।

इन योजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण

पीएम मोदी झाबुआ में सीएम राइज स्कूल, धार और रतलाम के 1000 से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति की तलवाड़ा परियोजना, अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 के तहत 14 शहरी जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल-जल योजना, इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजना लोकार्पित करेंगे। इटारसी-यार्ड रीमाडलिंग के साथ उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर और बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन सहित 3,275 करोड़ से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मानसून सत्र में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

मोहन सरकार सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का भाषण होगा, जिसमें वे लेखानुदान में किए जा रहे प्रावधानों के बारे में सदन को जानकारी देंगे। सभी सदस्यों को इसकी जानकारी पेन ड्राइव में उपलब्ध कराई जाएगी। नए सदस्यों को टेबलेट जुलाई में प्रस्तावित मानूसन सत्र के पहले दिए जाएंगे। लेखानुदान एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। सरकार जो योजना घोषित कर चुकी है, उसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बूथ सम्मेलन

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब बूथ सम्मेलन करेगी। इसे बीजेपी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे गांव चलो अभियान का जवाब माना जा रहा है। विधानसभा के बजट सत्र के बाद इसकी शुरुआत होगी। इसमें युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल समेत पार्टी के अन्य संगठन मतदान केंद्र स्तर पर सम्मेलन करेंगे और विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने जो वादे किए थे, उनका सच बताएंगे। साथ ही बूथ, मंडलम और सेक्टर समितियों के पदाधिकारी मतदाता संपर्क अभियान चलाएंगे।

भोपाल के कई इलाकों में चलेगा बिजली लाइन मेंटेनेंस का काम 

राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली लाइन मेंटेनेंस का काम चलेगा, जिसके चलते 6 घंटे आम जनता को बिजली के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सुबह 8:00 से 3:00 तक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया और उसके आसपास के इलाकों में होगा मेंटेनेंस का काम। सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक भौपुरा शाहजहां पार्क, हताई खेड़ा, चुना भट्टी चौराहा, बैंड मास्टर चौराहा और उसके आसपास के इलाकों में होगी बिजली कटौती। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एमपी नगर जोन 2 और उसके आसपास के इलाकों में होगी बिजली कटौती।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम

आज मुख्यमंत्री सुबह 9.40 बजे लालघाटी, भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 12.10 बजे प्रधानमंत्री का हेलीपेड झाबुआ आगमन एवं स्वागत (माननीय प्रधान मंत्री के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता) 12.10 से 2 बजे तक  स्थानीय कार्यक्रम -विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण एवं विभिन्न परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण करेंगे। 2.55 बजे हेलीपेड झाबुआ से हेलीपैड पुलिस लाइन उज्जैन आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। रात को 8 30 बजे भोपाल निवास आगमन होगा। 

MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H