अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) सुरक्षित सीहोर अभियान (Safe Sehore campaign) का आज वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज जिले के नागरिकों को जीवन बीमा (Life insurance) का महत्व बताएंगे और अभियान की देंगे जानकारी। केंद्र सरकार की “प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना” (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana) “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना” (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana) को मिलाकर सुरक्षित सीहोर अभियान शुरू हो रहा है। सभी ग्राम, वार्ड, विकासखण्ड, महाविद्यालय, बैंक शाखा में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में कैंप लगाए जाएंगे। नागरिकों का “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना” एवं “प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना” के तहत बीमा करवाया जाएगा। दोपहर 12. 40 पर कार्यक्रम होगा।

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बड़ी बैठक आज होगी। सीएम शिवराज अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सड़क सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश की स्थिति क्या है। सड़क दुर्घटनाओं के कितने ब्लैक स्पॉट इन पर भी चर्चा होगी। सड़क दुघर्टना के ब्लैक स्पॉट और अन्य संभावित दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्रों को लेकर रणनीति तैयार होगी। सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए तरह के प्रयास पर चर्चा होगी। मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। सड़क दुर्घटना के बाद चिकित्सा व्यवस्था कितनी जल्दी पहुंचाई जा सकती है इसको लेकर भी चर्चा होगी। बैठक शाम चार बजे मंत्रालय में होगी।

सीएम शिवराज आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। रात 7:55 मिनट पर भोपाल से रायपुर के लिए रवाना होंगे। रात 8:55 पर रायपुर पहुंचेंगे। वे स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 10. 30 बजे रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। रात 11. 25 पर भोपाल पहुंचेंगे सीएम और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

Read More: VIDEO: वीडियो बनाकर युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus