अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में तीनों सेनाओं की कमांडर कान्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांफ्रेंस में शामिल होंगे। नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के वरिष्ठतम अधिकारी भी शामिल होंगे। वाइस चीफ, चीफ आफ इंट्रीगेटेड डिफेंस स्टाफ,
7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल पहुंचे हैं। भारतीय सेना की रणनीति, रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में आज रक्षा मंत्री के अपने संबोधन में उत्तर सेनाओं को जरूरी मैसेज देंगे।
अमर शहीद हेमू कालाणी जन्मशताब्दी वर्ष
आज सिंधी समाज का बड़ा समागम होगा। भारतीय सिंधु सभा और देशभर की सिंधु पंचायतों के लोग शामिल होंगे।
अमर शहीद हेमू कालाणी जन्मशताब्दी वर्ष का समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। सिंधी समाज के चार बड़े संत एकसाथ पहले बार मौजूद रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान, अमेरिका, लंदन, दुबई सहित दुनिया भर में बसे सिंधी समाज के लोग भोपाल पहुंचेंगे। सिंधी समाज का दावा करीब 75 हज़ार लोग शामिल समागम में होंगे। अब तक का सबसे बड़ा सिंधी समाज का समागम होगा। सिंधु सभ्यता, संस्कृति से जुडी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक
मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होगी। वचन पत्र के लिए तैयार किये गए विषयों पर विचार-समीक्षा होगी।अलग-अलग वर्गों के लिए वचन पत्र में प्रावधानों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। कांग्रेस महिलाओं के लिए अलग से वचन पत्र ला रही है। 15 सौ रुपये प्रतिमाह देने विषय को शामिल कर सकती है। दिग्गजों को अलग अलग समाज और विभाग के कामों के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
BJP संगठन 14 अप्रैल तक उत्साह
बीजेपी महिला मोर्चा का हितग्राही सम्मलेन आज होगा। मप्र में 1070 मंडलों में सम्मलेन के जरिये महिलाओं से संवाद होगा। लाडली बहना योजना सहित आधी आबादी से जुड़ी योजनाओं पर संवाद करेगी। शिवराज सरकार के तीन साल पूरे होने पर BJP संगठन 14 अप्रैल तक उत्साह मना रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक