शब्बीर अहमद, भोपाल। कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भोपाल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। रक्षामंत्री 1 अप्रैल तक रहेंगे।

बड़ी खबर: स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश, स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

दरअसल, पीएम मोदी एक अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं, यहां को रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। इसके बाद सेना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी भोपाल में सात घंटे तक रुकेंगे। भोपाल के मिंटो हॉल में सेना कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ और तीनों सेना के प्रमुखों भी मौजूद रहेंगे।

पारस जैन के भतीजे के SS ज्वेलर्स पर IT की रेड: ग्वालियर में 10 घंटे से चल रही कार्रवाई, टीम के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • पीएम सुबह 8:05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
  • पीएम सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
  • पीएम सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
  • पीएम सुबह 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • पीएम सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
  • पीएम दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
  • पीएम दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
  • पीएम दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
  • पीएम दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
  • पीएम शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इंदौर हादसे पर सिसायत: पूर्व CM दिग्विजय बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत, पीसी शर्मा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, राहुल-प्रियंका ने जताया दुख

इंदौर बावड़ी हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत: मंदिर प्रबंधन की आई बड़ी लापरवाही, प्रशासन ने एक साल पहले जताई थी आपत्ति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus