अमृतांशी जोशी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय कार्यसमिति की दिल्ली बैठक का आज दूसरा दिन है। चुनाव के मद्देनज़र मध्यप्रदेश को लेकर अहम फ़ैसले हो सकते हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) बैठक में शामिल होंगे। उनके अलावा (BJP State president) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश के 15 बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे।

बैठक में पिछले छह महीने में हुए काम का ब्यौरा रखा जाएगा। आगामी महीनों और कार्यक्रमों की रणनीति बनायी जाएगी। प्रेजेंटेशन के आधार पर आगे की रूपरेखा तैयार होगी। चुनावी साल के कार्यक्रमों को लेकर भी मंथन होगा।

जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक का भी आज दूसरा दिन है। बैठक में क्लाइमेट चेंज एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर मंथन होगा। दुनिया भर के चुनिंदा लोग आज ड्राफ्ट तैयार करेंगे। जी -20 के जरिए कई देशों को भेजा जाएगा। स्पेशल थिंक में विदेश से 94 प्रतिनिधि, भारत के 115, एमपी के 100 शामिल होंगे। सभी एंबेसडर, पॉलिसी मेकर्स, राजनीतिक लोग, अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े लोग, सब्जेक्ट एक्सपर्ट, एकेडमी क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि शामिल है। कल डिलेगेट्स ने ट्राइबल म्यूजियम का दौरा कर एमपी की संस्कृति को जानी।

आज सांची स्तूप की खूबसूरती देखने भी डेलीगेट्स जा सकते है। राजधानी भोपाल में T-20 थिंक सम्मेलन में डेलीगेट्स को MP कल्चर से अवगत करवाया जा रहा है। सरकार रेस्पोंसिबल टूरिज़्म के तहत रूरल टूरिज़्म को प्रमोट कर रही है। गांव गांव की परंपरा और कलाओं का सम्मेलन में प्रदर्शन किया जा रहा है। ट्राइबल महिला पारंपरिक पेंटिंग से CM शिवराज की लाइव पेंटिंग बनाती हुई नज़र आयी। सरकार आदिवासियों के काम और कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा दे रही है। अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स को MP का ट्राइबल आर्ट पसंद आ रहा है। बैंबू के पत्तों से बनाए गए सजावट के सामान और जरीदोजी के काम ने लोगों का दिल जीता है।

आज एमपी और इंदौर को बड़ी सौग़ात मिलेगी। इंदौर में होगा मल्टीस्पेशलिटी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंचेंगे। अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी यहां पहुंचेंगे। अस्पताल इंदौर में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा। अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलैंस, 25 स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट, लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ होंगे।

ये भी पढ़ें- Sharad Yadav: नदी में नहीं बहाई गई शरद यादव की अस्थियां, बेटी ने बताई ये वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus