अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10:45 पौधारोपण करेंगे। सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय पहुँचकर सोशल मीडिया विभाग की बैठक में शामिल होंगे। 12:15 भोपाल से रवाना हो कर 1 बजे सोनकच्छ में महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और शाम चार बजे भोपाल पहुंचेंगे। 4:50 पर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान पहुंचेंगे। सीएम शिवराज शाम 6 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हो सकते है।

चुनावी साल में चुनावी दौरे जारी

पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ आज धार जिले के बदनावर दौरे पर रहेंगे। आज सुबह 10:15 बजे कमल नाथ पहुँचेगे बदनावर। कमलनाथ मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में जमीनी रिपोर्ट पर चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं को ऐक्टिव करेंगे। कृषि उपज मंडी में आमसभा को संबोधित करेंगे। बदनावर में सभा के बाद इंदौर के लिए रवाना होंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस की नयी रणनीति के तहत अब मंत्रियों के क्षेत्रों में घेराबंदी करने में पार्टी जुटी है। इंदौर में भी कई स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और पार्टी के नेताओं से मुलाक़ात करेंगे।

हारी हुई सीटों पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का मंथन जारी

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज इटारसी ,पिपरिया के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे इटारसी पहुंचेंगे। कांग्रेस पार्टी के मंडलम सेक्टर की बैठक में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। अलग अलग विधानसभावार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।किस विधानसभा में कांग्रेस की क्या है स्थिति इस पर भी चर्चा करेंगे। शाम 5:30 बजे पिपरिया पहुंचेंगे, यहां भी पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा।

नगरवासी कृपया ध्यान देंबिजली कंपनी दो शिफ्ट में मेंटेनेंस करेगी

राजधानी भोपाल में आज 20 से ज़्यादा इलाकों में 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी दो शिफ्ट में मेंटेनेंस करेगी। पहला मेंटेनेंस सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा वहीं, दूसरा मेंटेनेंस सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक इन इलाकों में काजी कैंप, कांग्रेस नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, बैरसिया रोड, सिंधी कॉलोनी, अमृतपुरी, गोपाल नगर, शंकर नगर, बाग फरहत अफजा चंबल मंडी, शिव नगर, पंजाबी बाग, ऐशबाग, साक्षी ढाबा एवं करुणा धाम में असर पड़ेगा। सुबह 11 से शाम 5 बजे विशाल नगर, बालाजी नगर, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सांई नगर, सुख नगर, नीलसागर, अभिरेंसिडेंसी, स्टेट बैंक चौराहा, लेक व्यू कॉलोनी, गोल्डन सिटी एवं आसपास के इलाकों असर पड़ेगा।

प्रदेश भर में मौसम में बदलाव का दौर जारी

मध्यप्रदेश में हफ्ते से पड़ रही गर्मी के बाद अब बारिश-आंधी का दौर शुरू हो गया है। कल देर शाम भी भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ग्वालियर, महू, सीहोर और राजगढ़ में भी बारिश हुई। सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और दतिया में भी दोपहर बाद बादल बरसे। बारिश और बादल छाने की वजह से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है। दिन में गर्मी और चिपचिपी का दौर जारी है। मौसम करवट लेने से लोग परेशान है। आगामी दिनों में एक-दो डिग्री की गिरावट और भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई जिलों में बारिश हो सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus