
शब्बीर अहमद, भोपाल। भाजपा गैर-राजनीतिक पेशेवरों को सदस्य बनाने का कार्य कर रही है। इस अभियान के तहत युवा उद्यमियों, इंजीनियरों, डॉक्टरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और बुद्धिजीवियों जैसे विभिन्न पेशेवरों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। इस उद्देश्य को लेकर आज शनिवार से ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप अभियान की शुरुआत हो रही है। इसमें बीजेपी 100 प्रोफेशनल को सियासत के गुर सिखाएगी।
बीजेपी भविष्य की लीडरशिप तैयार करेगी,
बीजेपी भविष्य की लीडरशिप तैयार करेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि एक लाख प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ा जाए। गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को जोड़ने का बीजेपी ने लक्ष्य बनाया है। युवाओं की राजनीतिक ट्रेनिंग का एमपी बीजेपी को जिम्मा मिला है। प्रोफेशनल युवाओं की राजनीतिक ट्रेनिंग भोपाल में शुरू होगी। पायलट फेस में दो दिवसीय बूट कैंप आयोजित किए जाएंगे।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विनयसहस्त्र बुद्धे, सांसद बांसुरी स्वराज इसमें ट्रेनिंग देंगे। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद देशभर में कार्यक्रम लॉन्च होगा।
सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूदगी में बूट कैंप का शुभारंभ पंजीकरण के साथ होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे। प्रतिभागियों को भाजपा कार्यालय का विस्तृत भ्रमण कराया जाएगा। दोपहर 1 से 5 बजे तक प्रतिभागी विधानसभा का दौरा करेंगे। शाम 5 बजे से 7:30 तक प्रतिभागी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 9:55 पर पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। दोपहर 2:40 पर सीएम दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:00 वीसी के माध्यम से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8:10 पर भोपाल में अटल पथ तात्या टोपे नगर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।
सीएम ने भरी मीटिंग में 4 अफसरों को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरी मीटिंग में 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। इनमें रीवा के तहसीलदार, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ और सब-इंजीनियर भी शामिल हैं। सीएम ने कहा कि जो काम करना है, उसमें देरी बर्दाश्त नहीं। सीएम ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के मामले में सिवनी के टीआई और एसडीओपी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें