शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव मध्य प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में वन पुनर्स्थापन, जलवायु परिवर्तन और समुदाय-आधारित आजीविका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आज शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित होने वाली कार्यशाला में विकसित भारत @2047 के लक्ष्यों में वनों की भूमिका पर मंथन होगा। कार्यशाला में प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह स्वागत उद्बोधन देंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की रूपरेखा डॉ. राहुल मूँगीकर प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर जनजातीय समुदाय और प्राकृतिक संरक्षण पर केंद्रित ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति भी दी जाएगी।
विश्व धरोहर दिवस पर आज प्रदेश के सभी संग्रहालय, स्मारक में प्रवेश रहेगा निशुल्क
पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आज 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी संग्रहालय और स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा । यानी पर्यटक फ्री में संग्रहालयों और स्मारकों में घूम सकेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। हर साल विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को मनाया जाता है। इस विश्व विरासत दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत विश्व स्मारक दिवस के तौर पर हुई थी। हालांकि बाद में यूनेस्को ने इस को विश्व धरोहर के रूप में बदल दिया।
सीएम डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10.30 पर वन संरक्षण ओर जलवायु समर्थ आजीविका पर कार्यशाला में शामिल होंगे। दोपहर 02.30 बजे चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। वहीं शाम 04.30 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें