ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में बैठक होगी। 17 फरवरी को मंडीदीप में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। 18 फरवरी को इंदौर में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। 

उपराष्ट्रपति का भोपाल दौरा

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सहित 50 से ज्यादा वीवीआई का आगमन होगा। इसको लेकर एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस, राजभवन, नए शहर के रास्ते डायवर्ट रहेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष विमान से शाम 6.30 बजे ओल्ड एयरपोर्ट लैंड करेंगे। यहां से सागर ग्रीन कोलार रोड, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भदभदा और वाना ग्रीन गार्डन नीलबड़ में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

इन बैठकों में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन 

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज कई बैठकों में शामिल हों। सुबह 10:30 जन अभियान परिषद की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद खनिज विभाग अंतर्गत DMF फंड से कार्य स्वीकृत के संबंध में बैठक होगी। 12:30 से 2:00 तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। दोपहर 2:00 VC के माध्यम से तीन दिवसीय संयुक्त चेतन वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शाम 6:30 बजे उपराष्ट्रपति के MP आगमन पर स्वागत समारोह में शामिल होंगे। 

21 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति

राजधानी समेत प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए 21 पुलिस कर्मियों के प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य साइबर सेल को 17 सब इंस्पेक्टर 4 एएसआई मिले हैं। राज्य साइबर सेल में 12 पुलिस कर्मियों को जिला पुलिस, 6 एसएएफ से,  2 विशेष शाखा से और 1 पुलिस रेडियो शाखा से प्रति नियुक्ति दी गई। स्टेट साइबर पुलिस को 5 साल के लिए 17 एसआई और 4 एएसआई मिले हैं।

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का सिलसिला शुरू हो गया है। रात का तापमान 8.7 डिग्री तक लुढ़क गया। राजधानी में दिन का तापमान 26 डिग्री दर्ज हुआ है।

PCC चीफ ने बुलाई बैठक

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आज दोपहर प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से होगी। इस बैठक में प्रदेश मिडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक भी शामिल होंगे। साथ ही आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H