राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में पहले चरण में 6 सीट पर वोटिंग जारी है। मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी कतार देखने को मिली। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। वहीं नक्सल प्रभावित बालाघाट की 3 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक है। आज जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, मंडला, सीधी और बालाघाट सीट पर वोटिंग हो रही है।

दमोह में पीएम मोदी की जनसभा

पीएम मोदी आज एमपी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार को दमोह में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का दोपहर 1:15 पर खजुराहो आगमन होगा। वहां से हेलिकॉप्टर से वे उड़ान भरेंगे और दोपहर करीब 1:45 पर दमोह पहुंचेंगे। पीएम मोदी दमोह की जनता से लोकसभा उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के समर्थन में अपील करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 voting LIVE Updates : नक्सल प्रभावित सीट बालाघाट में वोटिंग शुरु, शाम 4 बजे तक होगा मतदान

सीएम मोहन के चुनावी दौरे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खजुराहो, टीकमगढ़, सोहागपुर और इटारसी में चुनावी प्रचार करेंगे। सीएम यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे। दोपहर 12.55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खजुराहो एयरपोर्ट आगमन पर स्वागत और अगवानी करेंगे। इसके बाद सीएम टीकमगढ़ रवाना होंगे।

Lok sabha election 2024: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इटारसी में मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो

दोपहर 1.30 बजे टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ यादव लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के समर्थन में रोड शो करेंगे। दोपहर 2.30 बजे होशंगाबाद लोकसभा की सोहागपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.45 बजे इटारसी नगर में मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे। सीएम डॉ यादव शाम 6.10 बजे इटारसी से भोपाल रवाना होंगे।

19 अप्रैल महाकाल आरती: भांग चंदन और आभूषण अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

कमलनाथ संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान

छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ दूसरे जिलों में प्रचार की शुरुआत करेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में पहली बार कमलनाथ छिंदवाड़ा के बाहर चुनावी प्रचार करेंगे। कमलनाथ नर्मदापुरम लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में आज जनसभा को संबोधित करेंगे। कमलनाथ आज दो जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे पिपरिया और दोपहर 12 बजे नरसिंहपुर में जनसभा में शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H