रवि रायकवार, दतिया। मां पीताम्बरा नगरी दतिया को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। कल सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) यहां मध्य प्रदेश के छठवें एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
दरअसल, दतिया से महज 5 किलोमीटर दूर उनाव रोड़ पर मध्य प्रदेश के छठ में एयरपोर्ट का कल शिलान्यास किया जाएगा। दतिया से खजुराहो के लिए पहली फ्लाइट यहां से उड़ेंगी। एयर पोर्ट को 19 सीटर एयर क्राफ्ट उतारने के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इससे दतिया कई महानगरों से सीधा जुड़ जाएगा। एयर पोर्ट बन जाने पर दतिया के साथ-साथ झांसी के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
बड़ी खबर: BJP में शामिल होंगे 3 रिटायर्ड IAS! अमित शाह दिला सकते हैं सदस्यता
गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2023 को पीतांबरा प्राकट्योत्सव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि दतिया के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। दतिया की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिये केन्द्र सरकार से विचार-विमर्श करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को दतिया आने के लिए सुगमतापूर्वक हवाई सुविधा मिल सके।
बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में कुल 5 हवाई अड्डे हैं। छठवां एयरपोर्ट दतिया में बनने जा रहा है। जिससे मां पीतांबरा के दर्शन करने आने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी।
ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: अमित शाह की मौजूदगी में चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक