प्रीत शर्मा, मंदसौर। जिले की सभी 9 नगर परिषदों के परिणाम आ गए है। जिले में 6 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है। 2 नगर परिषदों में निर्दलीय तय करेंगे किसका अध्यक्ष होगा।

  • भानपुरा नगर परिषद के 15वार्डो में कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते, बीजेपी के 4 जीते और एक निर्दलीय।
  • शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय जीते।
  • भैसोदामंदी नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीते।
    मंदसौर ब्रेकिंग
  • मंदसौर की 9 परिषदों के आ रहे नतीजे, भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन।
  • मल्हारगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से 9 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 1 निर्दलीय जीता ।
  • पिपलिया नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 2 निर्दलीय जीता।
  • नारायणगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में 10 बीजेपी, 3 कांग्रेस, 1 निर्दलीय, 1 पर 2 उम्मीदवारों को बराबर वोट।
  • सीतामऊ नगर परिषद के 15 वार्डो में 14 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस जीती।
  • सुवासरा नगर परिषद के 15 वार्डो में 9 बीजेपी, 6 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते।
  • गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 7 में कांग्रेस उम्मीदवार जीते।

कुछ नगर परिषदों के नतीजे आना बाकी। नारायणगढ में भी भाजपा को बहुमत, नारायणगढ़ नगर परिषद में 10 भाजपा, 3 कांग्रेस 1 निर्दलीय और 1 वार्ड में बराबर वोट।जानकारी के अनुसार मल्हारगढ नगर परिषद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। यहां भाजपा-10 और कांग्रेस ने -5 पर कब्जा किया है। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का ग्रह क्षेत्र है।

कातिल मां: 6 माह के बेटे की पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या, शव को नर्मदा नदी में फेंका

महापौर का चुनाव कांग्रेस ने जीता, लेकिन पार्षद बीजेपी के अधिक जीते: दो पूर्व मंत्री अपनी ही विधानसभा में पिछली जीत का आंकड़ा भी नहीं रख पाए बरकरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus