मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी उज्जैन जिले के नागदा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 17 लाख रुपए नगद और 10 लाख के आभूषण जब्त किए है। इसी तरह छिंदवाड़ा जिले में भी पुलिस और एसएसटी टीम ने एक कार से 20 लाख जब्त किए है। इधर, राजस्थान की बांसवाड़ा पुलिस ने रतलाम जिले के एक व्यापारी के वाहन से करोड़ों के सोने-चांदी के जेवर पकड़ा है।

17 लाख कैश और 10 लाख के आभूषण जब्त

पीयूष जायसवाल, नागदा। उज्जैन के नागदा में पुलिस स्टेट हाईवे- 17 पर स्थित बैरछा फंटे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार नंबर एमपी 09 सीएन 5904 से 17 लाख 2 हजार 200 रुपए नगद और कार नंबर एमपी 13 सीबी 4122 से 10 लाख रुपए के सोने के आभुषण जब्त किए। कार में सवार महिला ने बताया कि रतलाम के एक ज्वेलर्स से हाथ के फूल, टाप्स सोने के खरीदकर लाए है। जिसका स्टीमेट बिल भी महिला ने पुलिस अधिकारियों को दिखाया, एफएसटी ने मौके पर पहुंचकर उक्त कैश और आभूषण का जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

बीजेपी में टिकट बंटने के बाद उठे बगावती स्वर: जबलपुर में राष्ट्रीय महामंत्री के सामने कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, ग्वालियर में पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया विरोध  

कार से मिले 20 लाख

छिंदवाड़ा, शरद पाठक। जिले के कुंडीपुरा थाना अंतर्गत राजाखोह चेक पोस्ट पर एसएसटी की टीम ने कार नंबर एमपी 07 सीजी 2653 को रोका। डॉ संजीव मुखारिया उम्र 59 सदर बाजार जिला सागर निवासी की वाहन की जब तलाशी ली गई तो बीस लाख रुपए नगद मिले। इस संबंध में जब पूछताछ किया गया तो डॉ संजीव ने सही ब्यौरा नहीं दे पाए। इसके बाद एसएसटी टीम के अधिकारी पीएन राव और आयकर अधिकारी एचएल दांडेकर को सूचित किया गया और उक्त कैश को जब्त किया गया।

एक्शन में प्रशासन: कलेक्टर और एसपी ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च, आचार संहिता का पालन और शांतिपूर्ण तरीके त्योहार मनाने की अपील

करोड़ों का जेवर जब्त

सुशील खरे, रतलाम। राजस्थान की बांसवाड़ा पुलिस ने दानपुर के पास रतलाम के चर्चित व्यापारी डीपी ज्वेलर्स के वाहन से 14 करोड़ के सोने और चांदी के जेवर पकड़ा है। फिलहाल पुलिस ने कार और माल को जब्त कर जीएसटी टीम और टैक्स विभाग को सूचना दी है। बताया जाता है कि इस डीपी ज्वेलर्स के भोपाल, इंदौर, उदयपुर में शोरूम है और नकली हॉलमार्क का आरोपी भी है। फिलहाल दोनों विभाग की टीम थाने में पहुंचकर कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus