पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदांचल की बेटी और सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी का चयन विक्रम अवार्ड के लिए किया गया है। इस खबर से नर्मदापुरम में खुशी की लहर है। परिवार बेहद खुश है और लोग लगातार बधाई दे रहे हैं।

आध्या तिवारी एशियाड में सॉफ्ट टेनिस खेलने वाली प्रदेश की सबसे कम उम्र की एकमात्र पहली महिला खिलाड़ी भी रह चुकी है, जिन्होंने साल 2018 में एशियार्ड में एशियन जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीता था। आध्या को एकलव्य अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

FIFA World Cup में गूंजेगी MP की बेटी की आवाज: कतर में आयोजित फुटबॉल विश्व कप में शैफाली चौरसिया करेगी 13 शो

आध्या को बचपन से ही टेनिस का शौक था, वह हमेशा टेनिस मैच ही देखा करती थी। आध्या ने 3 साल की उम्र से टेनिस ग्राउंड जाना शुरू कर दिया था, तब पिता ने आध्या के खेलने के लिए टेनिस ग्राउंड बनाया। कड़ी मेहनत और पिता के मार्गदर्शन से सात साल की उम्र में आध्या ने पहला नेशनल खेला और 10 वर्ष की उम्र में वुमन चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली थी।

MP की बेटी का कमाल: दिव्यांग खिलाड़ी प्राची यादव ने गुवाहाटी में आयोजित 22वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

आध्या कई देशों जापान, जर्मनी, इंडोनेशिया, कोरिया और थाईलैंड में होने वाली स्पर्धा में भी शामिल हो चुकी है। 13 साल की उम्र में आध्या सॉफ्ट टेनिस का वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खेल चुकी है। अब विक्रम अवार्ड के लिए चयनित होने के बाद देश के लिए कुछ करना चाहती है, तो परिवार भी इंटरनेशनल लेवल पर मेडल मिले यही सपना देख रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा विक्रम अवार्ड

नर्मदापुरम की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी अध्या तिवारी
भोपाल की जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा
भोपाल के सहासिक खिलाड़ी भगवान सिंह कुसवाहा
भोपाल की शूटिंग खिलाड़ी मनीषा कीर
इंदौर की तैराक एनी जैन
इंदौर की घुड़सवार सुदीप्ति हजेला
इंदौर की बेडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांशी परदेशी
इंदौर की कबड्डी खिलाड़ा कंचन ज्योती दीक्षित
इंदौर के योगा खिलाड़ी रोहित वाजपेयी
जबलपुर की खो-खो खिलाड़ी नैंसी जैन
देवास की सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी रागनी चौहान
सतना के साहसिक खिलाड़ी रत्नेश पांडे
धार की कयाकिंग-केनोइंग खिलाड़ी आरती नाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus