इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम/ वेकंटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। इधर, सतना में मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो मजदूर घायल हुए हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रेन की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत
नर्मदापुरम के पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर से मुंबई जा रही पठानकोट एक्सप्रेस पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। हादसे के बाद तकरीबन 15 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। यह हादसा पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।
अन्नदाता से रिश्वत: लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार घूस लेते दबोचा, नामांतरण के बदले मांगे थे पैसे
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन मजदूर
सतना में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो घायल हुए हैं। जिनकों स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भाड़ा बांधते समय यह हादसा हुआ। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस चौराहे की है। मृतक मजदूर का नाम कमकेश रजक बताया जा रहा है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मजदूर के परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर रही है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक