मयंक श्रीवास्तव, बनखेड़ी (नर्मदापुरम)। मध्य प्रदेश में प्रशासन के लाख दावों के बाद भी रेत, मिट्टी का खनन जारी है. ताजा मामला नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी नगर परिषद से सामने आया है. जहां बड़े स्तर पर मिट्टी खनन का कारोबारा चल रहा है. खनन माफिया एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना काम कर रह हैं.
नगर परिषद के ग्राम बाचावानी के तालाब से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. सड़कों पर मिट्टी से भरे डंपर और ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं. माफिया एनजीटी के आदेशों को पूरी तरह हवा में उड़ाते हुए खनन माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से अपना कार्य कर रहे हैं.
भूमाफियाओं के ठिकानों पर ED की बड़ी कार्रवाई: टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज किए जब्त, मचा हड़कंप
क्षेत्र में बन रही काॅलोनियों में भराव के नाम पर रातों-रात खनन कर सैकड़ों ट्राॅलियां, डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. मिट्टी खनन की शिकायतें लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से की, लेकिन इसके बाद भी खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ट्रैक्टर ट्राॅलियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी जगह जगह पहुंचाई जा रही है और जिम्मेदार तमाशबीन बने हुए है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक