इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में ब्यावरा स्थित नवज्योति वेयरहाउस खरीदी केंद्र में अमानक गेहूं को रिजेक्ट करने पर बदमाशों ने सर्वेयर की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित सर्वेयर अब शिकायत करने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है।

मप्र में ‘भारत जोड़ो’ के बाद ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’: दिग्विजय के बयान पर नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा और नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज, जानिए क्या बोले ?

पीड़ित अमित बड़कुर ने बताया कि वह नवज्योति वेयरहाउस में सर्वेयर का काम करता है। बुधवार को वेयरहाउस में किसान अपनी गेहूं की उपज को तुलाने के लिए आया था। गेहूं की ट्राली को चेक किया तो ट्रॉली में ऊपर अच्छा माल था और नीचे मिट्टी वाला माल था, किसान को साफ करके माल लाने को कहा। इस बात पर वह भड़क गया और पंचनामा फाड़कर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी।

एमपी बीजेपी में निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार, गिरेगी गाज: सांसद-विधायकों को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश, जानिए मीटिंग के निर्णय

मारपीट का वीडियो वायरल

वेयरहाउस के सर्वेयर की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिख कर रहा है कि आरोपी किसान उसको जमीन पर पटककर लात-घूंसो से पिटाई कर रहा है। आरोपी के साथ उसके दो साथ भी दिख रहे हैं। पीड़ित सर्वेयर का कहना है कि वह शिकायत करने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

CM के एक्शन के बाद एक्टिव MP Police: अब मदरसों पर रखेगी कड़ी नजर, PFI जैसे संगठनों पर फोकस, DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus