इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील में आने वाले ग्राम बराखड़ में डीएपी के नाम पर नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना जैसे ही कृषि विभाग को मिली, अधिकारी संजय पाठक ग्राम बराखड़ पहुंचे, और जिस दुकान में नकली खाद रखा हुआ था, वहां जाकर पूछताछ की। यहां दुकान के बाहर लगभग 2 दर्जन बोरियां दुकान के बाहर रखी हुई थी।

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल VIDEO: कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी और अमित शाह को कहा रंगा-बिल्ला, सरकार को बताया आतंकवादी

कृषि विस्तार अधिकारी ने जब दुकान मालिक से पूछा कि ये खाद किसकी है, तो उन्होंने बताया कि राजस्थान से कुछ लोग आए थे। उन्होंने गांव में बलवान खाद का प्रचार किया। खाद रखने के लिए हमसे दुकान ली गई थी। जब कृषि विस्तार अधिकारी ने फोन पर जो लोग खाद लेकर आये थे उनसे चर्चा की। उन्हें मौके पर बुलाया गया तो वे बहाना बनाते रहे और नहीं आए। इसके बाद अधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीणों की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़ा। दुकान में नकली खाद भरी हुई थी।ग्रामीणों की माने तो खाद की जगह बोरियों में शुद्ध मिट्टी भरी हुई है। इसे जब पानी में डाला गया तो पूरी मिट्टी घुल गई।

लाडली बहना योजना LIVE: CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा, कहा- योजना के तहत मिलेंगे 3000

बताया जा रहा है कि गांव में अधिकांश लोगों की 500-500 रुपए की रसीद भी खाद के लिए काटी गई थी। इस मामले में कृषि विभाग द्वारा पंचनामा बनाया। खाद से भरी दुकान को सील किया है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी। कृषि विस्तार अधिकारी संजय ने पाठक ने बताया कि खाद की बोरियों पर बलवान प्रोम लिखा है। बोरियां खोल कर देखने पर उसमें मिट्टी ही निकल रही है। इसके चलते लगभग 600 बोरियों से भरी दुकान को अभी सील किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus