इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बीते देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा माखननगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सामौन में हुआ, जहां कार और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

MP में चुनाव से पहले BJP को फिर लगा झटका: पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

इधर हादसे की सूचना मिलते ही माखननगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन समेत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को माखननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां चोट अधिक होने के कारण घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्बुलेंस से नर्मदापुरम रेफर किया। यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी माखननगर थाने में पदस्थ था।

सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से की अपील: गांव-शहरों में परंपरा के अनुसार करें प्रार्थना, मैंने सरकार की ओर से की है पूजा-अर्चना

दरअसल माखननगर थाने में पदस्थ आरक्षक जगजीत भाटिया, नरेंद्र भदौरिया रविवार की रात विभाग के गोपनीय कार्य से प्राइवेट स्कोटा कार से नसीराबाद की तरफ जा रहे थे उसी दौरान सामौन गांव के पास कार गिट्टी से भरे डंपर से टकरा गई, जिससे कार में सवार  जगजीत सिंह, नरेंद्र भदौरिया व विकेश घायल हो गए।

तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से माखननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल भेजा गया। यहां उपचार के दौरान माखननगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी जगजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो घायलों का इलाज जारी है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले डंपर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में माखननगर थाने में खड़ा किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus