पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम नगर पालिका के सब इंजीनियर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने एक कथित सुसाइट नोट भी बरामद किया है। जिसमें सब इंजीनियर ने एक महिला पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

मासूम के खून से लाल हुई काली सड़क: तेज रफ्तार तूफान वाहन ने 9 साल की बच्ची को रौंदा, घटना स्थल पर ही मौत

दरअसल, नर्मदापुरम नगर पालिका की बिजली शाखा में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ विष्णु यादव ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। मुंह से झाग निकलते देख परिजन आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब इंजीनियर के पास से कथाकथित सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें सब इंजीनियर ने एक महिला की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के किया जिक्र।

बड़े ढीठ हैं ‘साहब’: हाईकोर्ट की फटकार IAS अफसरों पर बेअसर, नोटिस का जवाब नहीं देने पर अब पशुपालन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को कोर्ट ने फटकारा

सुसाइड नोट में सब इंजीनियर ने लिखा है कि मैं…..एक महिला का नाम… की प्रताड़ना एवं बार-बार परिवार को धमकियों व गाली-गलौज के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। इसने मुझे परेशान कर रखा है। पुलिस और समाज से अपेक्षा है कि परिवार को इस गलत और सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला से बचायें। इसने मुझे फंसा लिया है।

निजी अस्पताल में इलाज जारी

फिलहाल सब इंजीनियर विष्णु यादव का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की सूचना पर देहात थाना पुलिस कर मामले की जांच कर रही है।

वहीं मामले में देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि उन्हें निजी अस्पताल से एक मेमो प्राप्त हुआ था। विष्णु यादव पिता हीरालाल यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड इनके द्वारा किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया और हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं इसका मेमो हमने अभी जांच में लिया है, क्योंकि अभी विष्णु यादव बयान देने की स्थिति में नहीं है, जब बयान देने की स्थिति में आएंगे और जो भी कथन देंगे उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus