इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम नगर निगम के पूर्व CMO को धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें पूर्व पार्षद के खिलाफ की गई रिपोर्ट वापस लेने को कहा गया है। रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पूर्व सीएमओ नवनीत पांडे ने कोतवाली थाने और SDOP पराग सैनी को लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आज गुरुवार को पूर्व सीएमओ नवनीत पांडे को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें राहुल बाथरे ने लिखा है कि जयकुमार चौकसे के खिलाफ की गई रिपोर्ट वापस लेकर समझौता कर लो, नहीं तो डंफर से आपको नुकसान पहुंचाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएमओ का 20 फरवरी को वार्ड नंबर-28 के पूर्व पार्षद जयकुमार चौकसे से कार्यालय में विवाद हो गया था।
इसके संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कराई थी। FIR दर्ज होने के बाद से आज उक्त मामले में उन पर समझाैता करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने जान को भी खतरा बताया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है।
बाइक से स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा: VIDEO वायरल होते ही घर पहुंची पुलिस, काटा चालान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक