इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। बकरी चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। युवक की पिटाई के पहले ग्रामीणों ने बकरी चोर की सूचना पुलिस को दी थी। वहीं अब युवक को दी गई तालिबानी सजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरकोला खुर्द की है। जहां बकरी चोरी के आरोपी में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले जाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

राजधानी में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक: ऑटो चालक पर बीयर की बोतल से किया हमला, 30 हजार लूटकर हुए फरार

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि मंगलवार को ग्राम नाहरकोला से ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि चोरी की बकरी लेकर घूमते हुए एक युवक को पकड़ रखा है। जिसको थाना लाया गया था। आरोपी का नाम राजकुमार है। आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। उसने अपने साथ हुई मारपीट होने जैसी कोई बात नहीं बताई थी।रविवार को वीडियो मिला है, इसकी जांच की जा रही है।

Narsinghpur News: गन्ने के खेत मिला मानव कंकाल, ग्रामीणों में फैली सनसनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H