दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोटेगांव थाना पुलिस ने 3 करोड़ 61 लाख की धोखाधड़ी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को पैसा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इस मामले में एसपी अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रवेश पटेल, धर्मराज लोधी, कृष्ण कुमार लोधी और ओम विश्वकर्मा गोटेगांव के निवासी हैं। ये लोगों को नौकरी दिलाने और घर बैठे पैसा कमाने का लालच देते थे। साथ ही अन्य लोगों के खाते में पैसा जमा कराकर उनसे कैश लेते थे।

इसे भी पढ़ें: बकरी चुरा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा, जमकर पिटाई कर किया पुलिस के हवाले, Video Viral

पुलिस को आरोपियों के पास से 8 मोबाइल सिम, 10 बैंक पासबुक और 16 एटीएम कार्ड मिले हैं, जिन्हे जब्त कर लिया गया है। आरोपियों ने 70 बैंक खातों से पैसों का लेनदेन भी किया था। पुलिस ने जब सभी खातों की जांच की गई तो पता चला की मध्य प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, बिहार, दिल्ली सहित 24 प्रदेशों के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: पुलिस की गाड़ी पर बैठकर बनाया REEL, वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकल गई सारी हेकड़ी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m