दीपक कौरव, नरसिंहपुर। देश का हर नागरिक विकसित भारत की परिकल्पना से आगे बढ़ रहे हैं और नेता भी चुनावी समर में बड़े बड़े वादे करते दिखते हैं। इतना ही नहीं लोग चांद पर जमीन खरीदने लगे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के पटेल वार्ड से गुजरने वाले इस अहमना नाले पर बने लकड़ी के जर्जर पुल की हालत देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर नरसिंहपुर में विकास के क्या हालत हैं। जबकि जिले में एनटीपीसी से लेकर कोल माइंस जैसे बड़े बड़े उपक्रम बखूबी विकास की गंगा बहाते चल रहे हैं। लेकिन आजादी के बाद आज तक इस पुल के निर्माण में किसी की भूमिका नहीं रही, जो समझ के परे हैं।
MP में विदेशी की मौत: संदिग्ध परिस्थिति में होटल में मिला शव, प्रशासन ने ऑस्ट्रेलिया दूतावास को दी जानकारी
गोटेगांव का यह जर्जर पुल ग्राम पंचायत छिदोरी और नगर पालिका गोटेगांव को जोड़ने का काम करता हैं और स्कूली बच्चों से लेकर आम जन इस पुल को पार करते हुए गोटेगांव जाते हैं। इस पुल के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से लेकर स्थानीय विधायक व मंत्री से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक इस पुल का निर्माण न होना समझ के परे हैं। अब लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर इस पुल को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों में सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। बहरहाल इस जर्जर पुल से स्थानीय लोगों को निजात कब मिलती है यह तो आने वाला समय ही बातएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक