दीपक कौरव,नरसिंहपुर : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur district) के गाडरवारा में हुई गोल्ड लोन बैंक (Gold Loan Bank) की डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पिछले 8 फरवरी को केपरी गोल्ड लोन बैंक में पिस्टल की नोक पर पांच आरोपियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। हालांकि घटना के लगभग डेढ़ माह बाद आरोपियों तक पुलिस पहुंची और गिरफ्तार करने में सफलता पाई। लेकिन इस मामले जो खुलासा हुआ है, वो बेहद ही चौंकाने वाला है। आरोपियों का तालुक गोल्डी बरार गैंग से है। जो दिल्ली और हरियाणा सहित पंजाब से जुड़े हुए हैं।
हरियाणा पंजाब और दिल्ली में अपराध का आतंक फैलाने वाले गोल्डी बरार गैंग और नेहरा गैंग के गुर्गों ने नरसिंहपुर के गाडरवारा में आकर केपरी गोल्ड लोन बैंक में पिछली 8 फरवरी को दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि आरोपी सेंट्रल शिप तक नहीं पहुंच पाए थे, जहां पर सोना रखा होता है। लेकिन पिस्टल की नोक पर नगदी लूट कर फरार हो गए थे। जिन्हें पकड़ने के लिए नरसिंहपुर पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई जिलों की पुलिस की मदद के साथ साथ हरियाणा और दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया। आरोपियों पर शिकंजा कसने में आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी।
MP: खाना बनाने के दौरान सिंलेडर में लगी आग, परिवार के दो सदस्य झुलसे, घर के सामान जलकर खाक
पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग डेढ़ लाख की नगदी सहित दो देसी कट्टे और एक पिस्टल सहित 38 जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त की गई i20 कार भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मुताबिक आरोपी पेशेवर शातिर आरोपी हैं। जिनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा में कई लूट और हत्या के मामले दर्ज है। हालांकि अब तक स्थानीय किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता की बात सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि आरोपित के बारे में और पतासाजी हो सके और आने वाले दिनों में पुलिस और भी कई खुलासे की बात कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक