दीपक कौरव, नरसिंहपुर। गुरु पूर्णिमा पर्व आज प्रदेशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ नरसिंहपुर जिले के धार्मिक स्थल हीरापुर पहुंचे। उन्होंने गुरु की पूजा-अर्चना कर महाराज जी से आशीर्वाद लिया।
जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के हेलीपैड पर करीब 1 बजे सीएम उतरे, जहां पर ग्राम रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री के द्वारा उनकी तनख्वा बढ़ाने के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। इसके बाद सीएम ने लाडली बहनाओं से भी मुलाकात की। सीएम नर्मदा तट स्थित हीरापुर पहुंचकर हीरापुर वाले स्वामी षणमुखानंद महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मीडिया द्वारा सर्वे को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि किस सर्वे की बात कर रहे हो, सबसे बड़ा सर्वे सिर्फ शिवराज सिंह चौहान है। कहा कि बीजेपी की सरकार बहुमत से एमपी में बनने जा रही है। इस दौरान सीएम के साथ बीजेपी के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा भी उपस्थित थे।
Cyber Crime: संत की फर्जी प्रोफाइल बनाकर डाली अश्लील पोस्ट, ऐसे पहुंची आरोपी तक पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक