दीपक कौरव, नरसिंहपुर। महाराष्ट्र की भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड (BJP leader Sana Khan murder case) मामले में एमपी के नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को नागपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए आज बुलाया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। कांग्रेस विधायक कल नागपुर जाएंगे।
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सना खान हत्याकांड का आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू साहू बहुत साल पहले उनकी कंपनी में बतौर कर्मचारी काम करता था, लेकिन अब कई सालों से ना तो उससे मोबाइल पर कोई बात हुई है और ना ही आमने सामने। नागपुर पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है जो कि आज मुझे जाना था लेकिन कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते आज नहीं पहुंचा।
भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामला: कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी, पूछताछ के लिए नागपुर बुलाया
कांग्रेस विधायक ने कहा कि कल मैं नागपुर पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराऊंगा और पुलिस की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कुछ अखबारों में छपी खबर को भी भ्रमित खबर बताते हुए विरोध दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि सना खान महाराष्ट्र के नागपुर की अल्पसंख्यक महामंत्री थी। 2 अगस्त को जबलपुर के ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू ने लाठी से वार कर सना खान की हत्या की थी। अभी तक सना की लाश नहीं मिली है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैँ। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जांच जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक