दीकप कौरव, नरसिहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (SP Amit Kumar) ने आज राष्ट्रीय स्तर के साइबर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को पकड़ा है।
यह आरोपी बैंक से लोन दिलवाने और सिविल स्कोर अच्छा करने का लालच देते थे और बैंक में खाता खुलवाकर खाता नंबर और एटीएम कार्ड सहित पासवर्ड ले लेते थे। आरोपी बैंक अकाउंट से लाखों का ट्रांजेक्शन करते थे। पुलिस ने आरोपी आकाश राजपूत, शिवम राजपूत, अश्वनी पटेल, अनिल पटेल, अमन नोरिया, अवधेश राणा राजपूत को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों के तार कई राज्यों में फैले हुए हैं। जिसको लेकर न्यायालय से इन आरोपियों से गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया जाएगा। इतना ही नहीं इस साइबर ठगी में काम करने वाले गिरोह में 8 हजार लोग शामिल होना बताया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गोटेगांव पुलिस ने ठगी के आरोपियों को गोटेगांव से गिरफ्तार किया है।
उनके पास से एक कार, 35 बैंक खातों की जानकारी, पासबुक, एटीएम कार्ड जब्त किए है। आरोपियों ने मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के लोगों से धोखाधड़ी करते हुए 6 करोड़ रुपये का अनाधिकृत लेनदेन किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus