दीपक कौरव, नरसिंहपुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में आज बुधवार को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में बजरंग दल के तत्वाधान में राम मंदिर परिसर से जनपद मैदान तक पैदल मार्च निकाला गया। इस पैदल मार्च में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और उनके छोटे भाई पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल सहित भारी मात्रा में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए।

इस दौरान जनपद कॉम्प्लेक्स के पास विभीषिका स्मृति दिवस के स्वरूप में एक सभा का आयोजन भी किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के अत्याचार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आज युवाओं को अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा देने की जरूरत है। वहीं विपक्षी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की नादानी देश को नुकसान कर ही है। कमजोर करने का अपराध कर रही है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा पर महामंडलेश्वर का बयान, कहा- पूरे विश्व के हिंदू एक हों…

बता दें कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुस्लि ने देश के 27 जिलों में हिंदुओं का कत्लेआम किया। उनके घरों और प्रतिष्ठान को निशाना बनाया। वहीं घरों में लूटपाट करने के बाद आग के हवाले कर दिया। वहीं कट्टरपंथियों ने 50 से ज्यादा मंदिर फूंक दिए। पूरे देश में दंगाई आतंक का तांडव नृत्य किया।

इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने MP सरकार के 5 अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m